rise

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आत्मा का ताप Aroh

Here you will find MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आत्मा का ताप Aroh with answers will help you in overcoming worries and contributing in great results. It could definitely reduce stress among students and help shift their thinking away from negativity. Through the help of MCQs questions for Class 11 Hindi Aroh, you will come up with a plan that works.

Chapter 10 आत्मा का ताप Aroh MCQ Questions with answers online test can help you cover a large portion of syllabus in short span of time and have a great vigour. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 11 Hindi Chapter 10 आत्मा का ताप Aroh

Chapter 10 आत्मा का ताप Aroh Hindi MCQ Questions for Class 11


1. लेखक ने एक्सप्रेस ब्लॉक स्टूडियों में किस पर कार्य किया ?
(a) राइटर पर
(b) फ़ोटोग्राफर पर
(c) डिजाइन पर
(d) पेंटिंग पर
► (c) डिजाइन पर

2.  सन् 1948 में लेखक ने कहाँ तक जाकर चित्र बनाए थे ?
(a) मनाली
(b) नैनीताल
(c) श्रीनगर
(d) महाबलेश्वर
► (c) श्रीनगर

3. इस पाठ में लेखक ने युवा-वर्ग को क्या सन्देश दिया है?
(a) मेहनत करने का
(b) साहित्य रचना करने का
(c) धन-एकत्र करने का
(d) इनमें से कोई नही
► (a) मेहनत करने का

4. हेनरी कोर्टिए-ब्रेसा कहाँ का प्रसिद्ध फोटोग्राफर था ?
(a) जर्मनी
(b) इटली
(c) फ्रान्स
(d) रूस
► (c) फ्रान्स

5. प्रोफेसर वाल्टर लैंगमेहर किस अकादमी के प्रोफेसर थे ?
(a) वेनिस के
(b) वेरीस के
(c) वियना के
(d) बर्लिन के
► (a) वेनिस के

6. लेखक के अनुसार चित्रकला किसकी आवाज थी ?
(a) समाज की
(b) पेट की
(c) दिमाग की
(d) अंतरात्मा की
► (d) अंतरात्मा की

7. लेखक के पिता का देहांत कब हुआ था ?
(a) मई 1947 में
(b) मई 1948 में
(c) मई 1949 में
(d) मई 1950 में
► (b) मई 1948 में

8. लेखक के जवाब से खुश होकर फ्रेंच दूतावास के सचिव ने उन्हें कितने वर्ष की उपाधि प्रदान की?
(a) दो वर्ष की
(b) तीन वर्ष की
(c) चार वर्ष की
(d) पांच वर्ष की
► (a) दो वर्ष की

9. लेखक ने मुंबई आकर क्या सीखना शुरू कर दिया था? A
(a) फ्रेंच-पेंटिंग
(b) चित्रकला
(c) मूर्तिकला
(d) हस्तकला
► (a) फ्रेंच-पेंटिंग

10. किस में कहा गया है - 'जीवन में जो कुछ भी है, तनाव के कारण है|'
(a) रामायण में
(b) गीता में
(c) उपनिषद में
(d) रामचरितमानस में
► (b) गीता में

11. लेखक ने स्कूली शिक्षा कहाँ से उत्तीर्ण की थी ?
(a) नागपुर बोर्ड से
(b) गोंदिया से
(c) अजमेर से
(d) पूंछ से
► (a) नागपुर बोर्ड से

12. लेखक को बॉम्बे आर्ट सोसाइटी ने कौन-से पदक से सम्मानित किया गया था ?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) स्वर्ण पदक

13. सैयद हैदर लेखक होने के साथ-साथ और किस विद्या में निपुण थे ?
(a) कलाकार
(b) पत्रकार
(c) कथाकार
(d) शिल्पकार
► (a) कलाकार

14. 'ग्रेट ऑफ़ ऑफिसर और द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स' सम्मान से किसे नवाजा गया था ?
(a) बाबु श्याम सुंदर दास को
(b) भारतेंदु हरिश्चन्द्र को
(c) सैयद हैदर रजा को
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) सैयद हैदर रजा को

15. 'आत्मा का ताप' अंग्रेजी पुस्तक का हिंदी में अनुवाद किस लेखक द्वारा किया गया था ?
(a) अमृतराय के द्वारा
(b) रघुवीर सहाय के द्वारा
(c) कमलेश्वर के द्वारा
(d) मधु बी.जोशी के द्वारा
► (d) मधु बी.जोशी के द्वारा

16. "द टाइम्स ऑफ़ इंडिया" के आर्ट डायरेक्टर ने काम करने के लिए किसे अपना स्टूडियो दे दिया?
(a) विलियम जोन्स को
(b) श्लैंसिंगर को
(c) सैयद हैदर को
(d) जॉर्ज को
► (c) सैयद हैदर को

17. 'आत्मा का ताप' पुस्तक में लेखक ने किस शब्दों का अधिक प्रयोग किया है ?
(a) उर्दू और अंग्रेजी शब्दों का
(b) हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का
(c) विदेशज और संस्कृत शब्दों का
(d) तत्सम और हिंदी शब्दों का
► (a) उर्दू और अंग्रेजी शब्दों का

18. लेखक को "जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट्स" में अध्ययन के लिए किस प्रान्त सरकार से छात्रवृति मिली ?
(a) राजस्थान सरकार से
(b) पंजाब सरकार से
(c) मध्य प्रांत सर्कार से
(d) गुजरात सरकार से
► (c) मध्य प्रांत सर्कार से
Previous Post Next Post