MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 माता का अँचल कृतिका

You will find MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 माता का अँचल कृतिका with answers will get to familiarize with the questions appear in the exams. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. With the help of the given MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika, you can effectively prioritize the topics for easier understanding.

These one mark questions are very important in improving good score in exams. These Chapter 1 माता का अँचल Class 10 Kritika MCQ Questions with answers will fulfil the needs of every students and speed up their learning process.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 माता का अँचल कृतिका

MCQ Questions for Class 10 Hindi Chapter 1 माता का अँचल कृतिका


1. लेखक के बचपन का नाम क्या था?
(a) मंजुनाथ
(b) तारकेश्वरनाथ
(c) हरिहरनाथ
(d) श्रीनाथ
► (b) तारकेश्वरनाथ

2. दो लड़के बैल बनकर क्या खींचते थे?
(a) गाड़ी खींचते थे
(b) हल खींचते थे
(c) मोट खींचते थे
(d) लकड़ी खींचते थे
► (c) मोट खींचते थे

3. मकई के खेत में किनका झुंड चर रहा था?
(a) भेड़ों का
(b) चिड़ियों का
(c) गायों का
(d) बकरियों का
► (b) चिड़ियों का

4. माँ ने भोलानाथ के घावों पर क्या लगाया?
(a) मरहम
(b) पिसी हुई हल्दी
(c) आम के पत्ते का रस
(d) नीम के पत्ते का रस
► (b) पिसी हुई हल्दी

5. लेखक के पिता किसके भक्त थे?
(a) गणेश
(b) शिवजी
(c) कृष्णा
(d) दुर्गा माता
► (b) शिवजी

6. लेखक का बचपन में किससे अधिक जुड़ाव था?
(a) अपने भाई से
(b) अपने चाचा से
(c) अपनी माता से
(d) अपने पिता से
► (d) अपने पिता से

7. भोलेनाथ को कौन-सी शरारत महँगी पड़ी?
(a) आँधी में बाहर घूमने जाना
(b) गुल्ली-डंडा खेलना
(c) चूहों के बिल में पानी डालना
(d) बारातियों को चिढ़ाना
► (c) चूहों के बिल में पानी डालना

8. साँप से डरकर भोलानाथ ने कहाँ शरण ली?
(a) विद्यालय में
(b) माता के अँचल में
(c) चबूतरे पर
(d) पिता जी के पास
► (b) माता के अँचल में

9. अमोला किसे कहते हैं?
(a) एक प्रकार की सब्जी
(b) आँवला
(c) अनानास
(d) आम का उगता हुआ पौधा
► (d) आम का उगता हुआ पौधा

10. भोलानाथ पूजा के समय मस्तक पर कैसा तिलक लगाते थे ?
(a) हल्दी का
(b) चंदन का
(c) भभूत का
(d) चावल का
► (c) भभूत का

11. चूहों के बिल में पानी डालने से बिल से क्या निकला ?
(a) चूहा
(b) नेवला
(c) कौआ
(d) साँप
► (d) साँप

12. लेखक बचपन में अपने पिता जी के साथ कौन-सा खेल खेलता था ?
(a) कबड्डी
(b) कुश्ती
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट
► (b) कुश्ती

13. ‘बुढ़वा बेईमान माँगे करेला का चोखा’ कहकर बच्चों ने किसको चिढ़ाया था?
(a) बूढ़े दूल्हे को
(b) मूसन तिवारी को
(c) स्कूल के हेडमास्टर को
(d) बूढ़े किसान को
► (b) मूसन तिवारी को

14. भोलानाथ और उसके साथी अपने घरौंदे के किवाड़ किस चीज से बनाते थे ?
(a) पेड़ के पत्तों से
(b) दियासलाई की डिबिया से
(c) गत्ते से
(d) लकड़ी से
► (b) दियासलाई की डिबिया से

15. लेखक को उनके पिता क्या कहकर पुकारते थे ?
(a) भोलानाथ
(b) तारकेश्वरनाथ
(c) हरिहरनाथ
(d) श्रीनाथ
► (a) भोलानाथ
Previous Post Next Post