MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 नए इलाके में… खुशबू रचते हैं हाथ स्पर्श

We have provided MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 10 एक फूल की चाह स्पर्श with answers which are very important in improving good score in exams and know how to manage time efficiently. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation. These MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh will provide strengths to every student's preparation and always getting better each day.

Chapter 13 नए इलाके में… खुशबू रचते हैं हाथ Class 9 Sparsh MCQ Questions with answers will build up your self-confidence and these are very important in checking them. If you are aware of the facts and concepts then it will build up your self-confidence and these are very important in checking them.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 नए इलाके में… खुशबू रचते हैं हाथ स्पर्श

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 नए इलाके में… खुशबू रचते हैं हाथ स्पर्श


1. कवि निशानों की क्यों बात करता है?
(a) अपने घर का रास्ता जानने के लिए।
(b) लोगों को घर का पता बताने के लिए।
(c) विषम परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए।
(d) तीव्रता से हो रहे बदलावों को बताने के लिए|
► (d) तीव्रता से हो रहे बदलावों को बताने के लिए|

2. कवि खोज रहा है
(a) अपने घर की पहचान
(b) एक मंज़िला घर
(c) ज़मीन का खाली टुकड़ा
(d) नए-नए मकान
► (c) ज़मीन का खाली टुकड़ा

3. कवि का घर कैसा था?
(a) पीपल के पेड़ जैसा विशाल
(b) बिना रंग वाले लोहे के फाटक का
(c) नया बना हुआ
(d) ढहा-बहा हुआ
► (b) बिना रंग वाले लोहे के फाटक का

4. कवि को किस पर भरोसा नहीं है?
(a) झूठ बोलने वालों पर
(b) अपनी स्मृतियों पर
(c) संसार पर
(d) जीवन पर
► (b) अपनी स्मृतियों पर

5. कवि रास्ता क्यों भूल जाता है?
(a) क्योंकि वह पहली बार आया है
(b) वह रास्ता पहचानता नहीं
(c) उसका घर बदल गया है
(d) इस इलाके में नए-नए घर बन गए हैं
► (d) इस इलाके में नए-नए घर बन गए हैं

6. तेज़ी से बदलते समय को कविता की किस पंक्ति में बताया गया है?
(a) बसते इलाके।
(b) खोजता हूँ ढहा हुआ घर।
(c) जैसे वसंत का गया पतझड़ को लौटा हूँ।
(d) समय बहुत कम है तुम्हारे पास|
► (c) जैसे वसंत का गया पतझड़ को लौटा हूँ।

7. 'इकमंज़िला' का अर्थ है
(a) एक मंज़िल की ओर
(b) किसी छोटे घर का नाम
(c) एकमंज़िल वाली कोई इमारत
(d) एक दृढ़ उद्देश्य
► (c) एकमंज़िल वाली कोई इमारत

8. दरवाज़ा खटखटाने से लेखक किस उपाय की बात कर रहा है?
(a) अपनों को ढूँढने की।
(b) मदद के लिए बुलाने की।
(c) बाहर बुलाने की।
(d) तंग करने की|
► (a) अपनों को ढूँढने की।

9. पुराने निशान धोखा क्यों दे जाते हैं?
(a) पुराने निशान मिट जाते हैं
(b) उनका रूप बदल गया है
(c) कवि उन्हें देखना नहीं चाहता
(d) रोज़ नए मकान बनने से पहचान बदल जाती है
► (d) रोज़ नए मकान बनने से पहचान बदल जाती है

10. कवि के पास समय कम है क्योंकि
(a) आसमान टूटने वाला है
(b) ऊपर से कोई पत्थर फेंक रहा है
(c) राक्षसों का हमला हुआ है
(d) घनघोर घटाएँ घिर आई हैं
► (d) घनघोर घटाएँ घिर आई हैं

11. 'पुरानी पड़ जाती है दुनिया' से कवि का आशय है
(a) लोग जल्दी से बूढ़े हो रहे हैं
(b) दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव
(c) लोग कवि को भूल जाते हैं
(d) कवि लोगों को भूल जाता है
► (b) दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव

12. नई बस्ती में ठिकाना ढूँढ़ने का क्या तरीका है?
(a) लोगों से घर के बारे में पूछा जाए
(b) मकान का नंबर देखकर
(c) घर-घर दरवाज़ा खुद खोजकर
(d) बच्चों से पूछकर
► (c) घर-घर दरवाज़ा खुद खोजकर

खुशबू रचते हैं हाथ

13. 'उभरी नसों वाले हाथ' से किनकी ओर संकेत है?
(a) युवकों की ओर
(b) बच्चों की ओर
(c) वृद्ध व्यक्ति की ओर
(d) महिलाओं की ओर
► (c) वृद्ध व्यक्ति की ओर

14. खुशबू रचने से अभिप्राय है
(a) इत्र का उपयोग करना
(b) समाज में सौंदर्य की सृष्टि करना
(c) गुलाब से घर महकाना
(d) अपने जीवन को सुख-सुविधापूर्ण बनाना
► (b) समाज में सौंदर्य की सृष्टि करना

15. खुशबू रचने वाले हाथ कहाँ रहते हैं?
(a) नालों के पार
(b) तंग गलियों में
(c) बदबूदार स्थानों पर
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

16. खुशबूदार हाथों की तुलना की गई है
(a) गुलाब की महक से
(b) जूही की डाल से
(c) फूलों की कोमलता से
(d) नई-नई कोंपलों से
► (b) जूही की डाल से

17. गंदे मुहल्ले के गंदे लोग क्या बनाते हैं?
(a) फुलझड़ियाँ
(b) अगरबत्तियाँ
(c) मोमबत्तियाँ
(d) पटाखे
► (b) अगरबत्तियाँ

18. पीपल के पत्ते से नए-नए हाथ से कवि किसकी ओर संकेत कर रहा है?
(a) आधुनिक युवतियों की।
(b) मज़दूर स्त्रियों की।
(c) छोटे बच्चों की।
(d) वृद्ध व्यक्तियों के|
► (c) छोटे बच्चों की।
Previous Post Next Post