rise

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज

If you're having trouble finding MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज with answers then you can get them from here which will encourage to learn more topics and make the learning more fun. With the help of the given MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz, you can effectively prioritize the topics for easier understanding. It will be useful in knowing your syllabus fully and managing time which play a significant role in every student's preparation.

Chapter 13 ग्राम श्री Class 9 Kshitiz MCQ Questions with answers will assist you in scoring better marks in the exams and can be helpful in keeping track of progress so far. The extensive practice will help you in familiarizing with the pattern of questions and what type of question can appear in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज

MCQ Questions for Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री क्षितिज


1. खेतों पर पड़ती सूर्य की किरणें किसके समान उज्जवल हैं?
(a) हीरे के समान
(b) जल के समान
(c) मोती के समान
(d) चाँदी के समान
► (d) चाँदी के समान

2. वातावरण में तैलाक्त गंध क्यों फैली हुई है?
(a) आस-पास सरसों के बीजों से तेल निकाले जाने के कारण।
(b) किसी के तेल से युक्त बर्तन गिरने के कारण।
(c) पीली सरसों के फूलों के कारण।
(d) किसी स्त्री द्वारा तेल में भोजन बनाए जाने के कारण|
► (c) पीली सरसों के फूलों के कारण।

3. कविता में गंगा की रेत का किस रुप में चित्रण किया गया है?
(a) हवा में उड़ते आड़े-तिरछे आँचल के समान।
(b) आड़ी-तिरछी डोरियों के समान।
(c) रेंगते साँप के समान।
(d) नदी की लहरों के समान|
► (c) रेंगते साँप के समान।

4. खेतों में दूर तक किसकी तरह कोमल हरियाली फैली हुई है?
(a) रूई की तरह
(b) मखमल की तरह
(c) पत्तों की तरह
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) मखमल की तरह

5. वसुधा गेहूँ और जौ की बालियों को उगाकर क्या प्रकट कर रही है?
(a) रोमांच
(b) दुःख
(c) सादगी
(d) ख़ुशी
► (a) रोमांच

6. कवि को आकाश में छाए तारे कैसे जान पड़ते हैं?
(a) बच्चे की परी कल्पना के समान जान पड़ते हैं।
(b) प्यारे और सुंदर बच्चों के समान जान पड़ते हैं।
(c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।
(d) चमकते हीरों के समान जान पड़ते हैं|
► (c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

7. सरसों के फूलों से किसकी महक आ रही है?
(a) इत्र की
(b) तेल की
(c) गुलाबजल की
(d) मिट्टी की
► (b) तेल की

8. मटर की लटकती फलियाँ कैसी प्रतीत हो रही हैं?
(a) सोने की किंकणियों के समान।
(b) मखमली पेटियों के समान।
(c) सुनहरी पेटियों के समान।
(d) हल्की पेटियों के समान।
► (b) मखमली पेटियों के समान।

9. तीसी के फूलों की तुलना किससे की गई है?
(a) स्वर्ण-आभूषण से
(b) सौंदर्य से
(c) नीलम की कलियों से
(d) सोने के समान
► (c) नीलम की कलियों से

10. पतझड़ आने से आम की पेड़ की डालियाँ किनसे लद गई हैं?
(a) मंजरियों से
(b) फूलों से
(c) फलों से
(d) पक्षियों से
► (a) मंजरियों से

11. कवि को आकाश में छाए तारे कैसे जान पड़ते हैं?
(a) बच्चे की परी कल्पना के समान जान पड़ते हैं।
(b) प्यारे और सुंदर बच्चों के समान जान पड़ते हैं।
(c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।
(d) चमकते हीरों के समान जान पड़ते हैं|
► (c) सपनों में खोए जान पड़ते हैं।

12. कविता में किसने सबका मन हर लिया है?
(a) गाँव की सुंदर शोभा ने।
(b) प्रकृति की छटा ने।
(c) कोयल की बोली ने।
(d) फूलों की खुशबों ने|
► (a) गाँव की सुंदर शोभा ने।

13. 'ग्राम श्री' कविता में कवि किसका वर्णन कर रहे हैं?
(a) बालिका की अठखेलियों की।
(b) प्रकृति के सौंदर्य की।
(c) जीवन के विविध रंगों की।
(d) ग्रामीण जीवन की|
► (b) प्रकृति के सौंदर्य की।

14. अमरुद का रंग कैसा हो गया है?
(a) हरा
(b) सुनहरा
(c) काला
(d) पीला
► (d) पीला

15. सुमित्रानंदन पंत कवि किस कला में सिद्धहस्त दिखाई देते हैं?
(a) प्रकृति के सौंदर्य के वर्णन में।
(b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।
(c) प्रकृति के विविध रुपों में।
(d) प्रकृति और मनुष्य के आपसी संबंध को दर्शाने में|
► (b) प्रकृति के सजीव चित्रण में।

16. इस ऋतु में सबसे अधिक मात्रा में क्या फूले-फले हैं?
(a) लौकी और पालक
(b) सेम और मिर्ची
(c) धनिया
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

17. पतझड़ के मौसम में कौन मतवाली हो उठी है?
(a) मोरनी
(b) कोयल
(c) हंसिनी
(d) सारस
► (b) कोयल

18. गंगा के किनारे किसका ढेर लगा हुआ है?
(a) कचरे का
(b) घास और तिनकों का
(c) मिट्टी का
(d) पत्तों का
► (b) घास और तिनकों का

19. सर्दी की समाप्ति पर गाँव का वातावरण कैसा हो गया है?
(a) उदास
(b) शांत
(c) रंगीन
(d) हँसमुख
► (b) शांत

20. टमाटर किसकी तरह लाल हो गए हैं?
(a) मखमल की
(b) सेब की
(c) खून की
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) मखमल की
Previous Post Next Post