rise

MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 5 उपभोक्ता अधिकार

Chapter 5 उपभोक्ता अधिकार Class 10 Economics MCQ Questions with answers is given here that will help you in improving the knowledge and scoring good marks in the examinations MCQ Questions for Class 10 will also help you in knowing what questions could be asked in the exams.

MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 5 उपभोक्ता अधिकार


1. वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है, उसे कहा जाता है:
(a) ISI
(b) ISRO
(c) ISO
(d) WCF
► (c) ISO

2. संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए दिशा निर्देशों को कब अपनाया?
(a) 1983
(b) 1984
(c) 1985
(d) 1986
► (c) 1985

3. जिला स्तर की अदालतों में कितनी राशि तक के मुकदमों की सुनवाई होती है?
(a) 10 लाख रूपये तक
(b) 20 लाख रूपये तक
(c) 1 करोड़ रूपये तक
(d) 1 करोड़ रूपये से अधिक
► (b) 20 लाख रूपये तक

4. वह प्रक्रिया जिसमें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को किसी अन्य पदार्थ की मिलावट के माध्यम से कम किया जाता है:
(a) दो पदार्थों का मिश्रण
(b) मिलावट
(c) उप-मानक गुणवत्ता
(d) उपरोक्त सभी
► (b) मिलावट 

5. शहद खरीदते समय हमें कौन सा निशान देखना चाहिए?
(a) ISI
(b) WCF
(c) एगमार्क
(d) ISO
► (c) एगमार्क

6. खुद को बचाने के लिए उपभोक्ताओं को क्या चाहिए?
(a) उपभोक्ता मंच
(b) उपभोक्ता संरक्षण परिषदें
(c) उपभोक्ता आंदोलन
(d) उपभोक्ता जागरूकता
► (d) उपभोक्ता जागरूकता

7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) भारत सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया था:
(a) 1986
(b) 1983
(c) 1988
(d) 1985
► (a) 1986

8. एक उत्पाद पर MRP का अर्थ है:
(a) न्यूनतम खुदरा मूल्य
(b) अधिकतम खुदरा मूल्य
(c) सूक्ष्म खुदरा मूल्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) अधिकतम खुदरा मूल्य

9. आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत कौन जानकारी प्राप्त कर सकता है?
(a) व्यक्तियों का समूह
(b) एक नागरिक
(c) एक पंजीकृत कंपनी
(d) एक संघ / समाज
► (b) एक नागरिक

10. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(a) डाक सेवाएं
(b) मोबाइल मरम्मत सेवाएँ
(c) वॉशिंग मशीन बिक्री के बाद सेवाओं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (a) डाक सेवाएं

11. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया था?
(a) जनवरी 2002 में
(b) मार्च 2004 में
(c) अक्टूबर 2005 में
(d) जुलाई 2007 में
► (c) अक्टूबर 2005 में

12. निम्नलिखित में से कौन नियमों और विनियमों के माध्यम से बाजार में संरक्षित है?
(a) दुकानदार
(b) बनाती है
(c) उपभोक्ता
(d) आपूर्तिकर्ता
► (c) उपभोक्ता

13. वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कानून लागू किया गया था?
(a) सूचना का अधिकार अधिनियम
(b) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(c) शिक्षा का अधिकार अधिनियम
(d) संपत्ति का अधिकार अधिनियम
► (a) सूचना का अधिकार अधिनियम

14. निम्नलिखित में से किस दिन हम राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाते हैं?
(a) 24 अक्टूबर
(b) 14 अक्टूबर
(c) 24 दिसंबर
(d) 14 दिसंबर
► (c) 24 दिसंबर

15. कोपरा का अर्थ किससे है?
(a) सभी के लिए समान कार्यक्रम
(b) सभी उपभोक्ताओं का संरक्षण
(c) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम
(d) भ्रष्टाचार रोकथाम करने वाला प्राधिकरण
► (c) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम

16. उपभोक्ता कल्याण संगठन के विश्व स्तरीय संस्थान को कहते है?
(a) उपभोक्ता इंटरनेशनल
(b) जिला उपभोक्ता न्यायालय
(c) कोपरा
(d) संयुक्त राष्ट्र
► (a) उपभोक्ता इंटरनेशनल

17. ISI शब्द चिन्ह (लोगो) देखा जा सकता है
(a) सोने के आभूषणों पर
(b) खाद्य तेलों पर
(c) अनाजों पर
(d) बिजली के सामान पर
► (d) बिजली के सामान पर

18. उत्पादक के घटकों की विस्तृत जानकारी निम्न में से किस के द्वारा सुनिश्चित की जाती है।
(a) सुरक्षा पाने का अधिकार
(b) सूचना पाने का अधिकार
(c) प्रतिनिधित्व का अधिकार
(d) क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार
► (a) सुरक्षा पाने का अधिकार

19. हॉलमार्क इनमें से किनपर चिन्हित होता है?
(a) जेवर पर
(b) सोने का आभूषण पर
(c) बिजली के तार पर
(d) हीटर
► (a) जेवर पर

20. एक मेडिकल शॉप ने आपको एक्सपायरी डेट की एक दवा बेची जिसके तहत आप उपभोक्ता अदालत में संपर्क कर सकते हैं?
(a) सुरक्षा का अधिकार
(बी) निवारण का अधिकार
(c) शिक्षा का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
► सुरक्षा का अधिकार
Previous Post Next Post