rise

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय

You will find Chapter 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय Class 9 History MCQ Questions with answers on this page that will helpful in knowing the latest pattern introduced by the CBSE Board and scoring good marks in the examinations. MCQ Questions for Class 9 will also help you in knowing what questions could be asked in the exams.

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय

1. निम्न में से कौन प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मित्र शक्तियों के खेमें में शामिल नहीं था?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
► (c) जर्मनी

2. अंतर्राष्ट्रीय सैनिक अदालत की स्थापना क्यों की गई थी?
(a) नात्सी युद्धबंदियों पर मुकदमा चलाने के लिए।
(b) हिटलर के विरुद्ध लड़ने के लिए।
(c) रूस की विस्तारवादी नीति का विरोध करने के लिए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (a) नात्सी युद्धबंदियों पर मुकदमा चलाने के लिए।

3. निम्न में से कौन-सा प्रथम विश्वयुद्ध का प्रभाव नहीं था?
(a) यूरोपीय समाज और राजनीतिक व्यवस्था में सिपाहियों को आम नागरिकों के मुकाबले ज्यादा सम्मान
(b) आक्रामक युद्ध-प्रचार
(c) राष्ट्र-सम्मान की भावना
(d) उपरोक्त सभी।
► (d) उपरोक्त सभी।

4. 'नवंबर के अपराधी' कौन थे ?
(a) सम्राट-समर्थक
(b) हिटलर-समर्थक
(c) वाइमर गणराज्य के समर्थक
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) वाइमर गणराज्य के समर्थक

5. किस घटना से राजनीतिक रैडिकलवादी विचारों को बल मिला?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय से।
(b) 1923 के आर्थिक संकट से।
(c) रूस में 1917 की बोल्शेविक क्रांति से।
(d) प्रथम विश्वयुद्ध के भड़कने से।
► (b) 1923 के आर्थिक संकट से।

6. जर्मनी में 'स्पार्टकिस्ट लीग' की मुख्य माँग क्या थी ?'
(क) राजशाही की पुनर्स्थापना।
(ख) हिटलर को तानाशाह बनाना।
(ग) जर्मनी में सोवियत ढंग की सरकार बनाना।
(घ) जर्मनी को ऑस्ट्रिया से अलग करना।
► (ग) जर्मनी में सोवियत ढंग की सरकार बनाना।

7. 'फ्री कोर' क्या था?
(a) मुक्त दासों का एक समूह।
(b) पुराने सैनिकों का एक संगठन।
(c) कर अदायगी से छूट पाए किसानों का समूह।
(d) मुक्त युद्धबंदियों का एक समूह।
► (b) पुराने सैनिकों का एक संगठन।

8. जर्मनी को संकट से निकालने के लिए डॉव्स योजना किसने बनाई?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) रूस 
► (c) अमेरिका

9. किस घटना से राजनीतिक रैडिकलवादी विचारों को बल मिला?
(a) प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय से।
(b) 1923 के आर्थिक संकट से।
(c) रूस में 1917 की बोल्शेविक क्रांति से।
(d) प्रथम विश्वयुद्ध के भड़कने से।
► (b) 1923 के आर्थिक संकट से।

10. वाइमर संविधान के दोष का नाम लिखिए जिसने इसे क्षणभंगुर बना दिया था?
(a) समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली
(b) अनुच्छेद 48
(c) दोनों कथन सत्य हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

11. वाइमर संविधान में समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली में क्या खामी थी ?
(a) केवल एक दल बहुमत में आ सकती थी।
(b) एकल पार्टी बहुमत में नहीं आ सकती थी।
(c) यह द्विदलीय प्रणाली का समर्थक था।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (b) एकल पार्टी बहुमत में नहीं आ सकती थी।

12. अति-मुद्रास्फीति क्या है?
(क) मुद्रा का मूल्य तेजी से गिरना
(ख) मूल्य बढ़ोत्तरी
(ग) मुद्रा का मूल्य गिरना
(घ) मूल्य घटना
► (क) मुद्रा का मूल्य तेजी से गिरना

13. नात्सी जर्मनी में कौन-सी नस्ल सबसे बेहतर आँकी जाती थी?
(क) यहूदी
(ख) रूसी
(ग) नॉर्डिक आर्य
(घ) पोलिश
► (ग) नॉर्डिक आर्य

14. मध्यकाल में यहूदियों के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ? 
(a) उन्हें जमीन खरीदने के अधिकार से वंचित कर दिया गया था।
(b) ईसाई लोग उन पर हमले करते थे।
(c) वे मुख्य रूप से व्यापार और पैसों का लेन-देन करते थे।
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

15. हिटलर ने जर्मन युवाओं के लिए खेल-कूद की सिफारिश क्यों की थी ?
(a) यह राष्ट्रीय भावना को बढ़ाते थे।
(b) यह युवाओं की सेहत सुधारते थे।
(c) यह युवाओं में हिंसा और आक्रामकता की भावना पैदा करते थे।
(d) इनमें से कोई नहीं।
► (c) यह युवाओं में हिंसा और आक्रामकता की भावना पैदा करते थे।

16. युंगफ़ोक क्या था?
(a) विशिष्ट जर्मन सेवा।
(b) एक नात्सी युवा संगठन।
(c) जर्मन युवाओं द्वारा खेला जाने वाला एक खेल।
(d) एक जर्मन सांस्कृतिक संगठन।
► (b) एक नात्सी युवा संगठन।

17. हिटलर को चांसलर बनने का न्यौता किसने दिया था?
(a) ग्योबल्स ने
(b) हिंडनबर्ग ने
(c) शाख्त ने
(d) सम्राट ने
► (b) हिंडनबर्ग ने

18. 'अग्नि अध्यादेश' कब जारी किया गया था?
(a) 1923
(b) 1919
(c) 1933
(d) 1928
► (c) 1933

19. जर्मनी में किस अधिनियम ने तानाशाही स्थापित कर दी?
(a) विशेषाधिकार अधिनियम ने
(b) तानाशाही अधिनियम ने
(c) साम्राज्यिक अधिनियम ने
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) विशेषाधिकार अधिनियम ने

20. यहूदियों के प्रति घृणा फैलाने के लिए नात्सियों ने कौन-सी फिल्म बनवाई थी ?
(a) अंतिम समाधान
(b) गुप्त कानून
(c) 'द एटर्नल ज्यू (अक्षय यहूदी)
(d) द ईवल ज्यूज
► (c) 'द एटर्नल ज्यू (अक्षय यहूदी)
Previous Post Next Post