MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 3 मुद्रा और साख

Chapter 3 मुद्रा और साख Class 10 Economics MCQ Questions with answers is available here that will help you in understanding what can come in the examinations. Class 10 Economics MCQ Questions is very useful in scoring more marks and improving knowledge.

MCQ Questions for Class 10 Economics: Chapter 3 मुद्रा और साख

1. ऋण की शर्तों में सम्मिलित हैं:
(a) ब्याज दर
(b) समर्थक ऋणधार
(c) आवश्यक कागजात
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

2. वर्तमान में कागज के पैसे के अलावा किस रूप में धन का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) वस्तु के पैसे
(b) धातु पैसे
(c) प्लास्टिक मनी
(d) उपरोक्त सभी
► (c) प्लास्टिक मनी

3. क्रेडिट या ऋण में समझौते किसके बीच होता है:
(a) ऋणदाता और उधारकर्ता
(b) उपभोक्ता और निर्माता
(c) सरकार और कर दाता
(d) उपरोक्त सभी
► (a) ऋणदाता और उधारकर्ता

4. सिक्कों के प्रयोग से पहले निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु का मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता था?
(a) अनाज
(b) मकान
(c) खेत
(d) दुकान
► (a) अनाज

5. धनी परिवारों के लिए साख का कौन-सा मुख्य स्रोत है?
(a) अनौपचारिक क्षेत्रक
(b) औपचारिक क्षेत्र
(c) अनौपचारिक तथा औपचारिक क्षेत्रक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
► (b) औपचारिक क्षेत्र

6. कुल जमा का वह हिस्सा जो एक बैंक अपने पास नकद में रखता है:
(a) शून्य
(b) एक छोटा अनुपात
(c) एक बड़ा अनुपात
(d) 100 प्रतिशत
► (b) एक छोटा अनुपात

7. धन के आधुनिक रूप क्या हैं?
(a) मुद्रा
(b) प्लास्टिक मनी
(c) डिमांड डिपॉजिट
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

8. भारत में मुद्रा जारी कौन करता है:
(a) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा
(c) राष्ट्रीयकृत बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
► (d) भारतीय रिजर्व बैंक

9. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ________ में स्थापित किया गया था।
(a) 1969
(b) 1979
(c) 1989
(d) 1999
► (a) 1969

10. ऋण के औपचारिक स्रोतों के कामकाज की निगरानी कौन करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) केंद्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) कोई नहीं
► (a) भारतीय रिजर्व बैंक

11. निम्नलिखित में से कौन धन का आधुनिक रूप नहीं है?
(a) कागज के नोट
(b) डिमांड डिपॉजिट
(c) चाँदी के सिक्के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (c) चाँदी के सिक्के

12. संपार्श्विक की कमी की समस्या को दूर करने के लिए उधारकर्ताओं की सहायता कौन करता है?
(a) स्वयं सहायता समूह (SHG)
(b) राज्य सरकार
(c) नियोक्ता
(d) साहूकार
► (a) स्वयं सहायता समूह (SHG)

13. ऋण के औपचारिक स्रोत की पहचान करें:
(a) सहकारी समितियाँ
(b) साहूकार
(c) व्यापारी
(d) जमींदार
► (a) सहकारी समितियाँ

14. निम्नलिखित में बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक से कर्ज लेने वाले अधिकांश कौन है?
(a) पुरूष
(b) महिलाएं
(c) वरिष्ठ नागरिक
(d) ये सभी
► (b) महिलाएं

15. निम्नलिखित में साहूकार उधार राशि पर ब्याज लेता है?
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) सामान्य
(d) कुछ नहीं
► (a) बहुत अधिक

16. बैंक ऋण नहीं देते:
(a) छोटे किसानों को
(b) हाशिये के किसानों को
(c) उद्योगों को
(d) उचित संपार्श्विक और दस्तावेजों के बिना
► (d) उचित संपार्श्विक और दस्तावेजों के बिना

17. निम्नलिखित में साख के औपचारिक साधनों में नही होते
(a) बैंक
(b) सहकारी समितियां
(c) कर्मचारी
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
► (c) कर्मचारी

18. भारत में विनिमय माध्यम के रूप में कौन-सी करेंसी का प्रयोग किया जाता है?
(a) डॉलर
(b) पौंड
(c) यूरो
(d) रूपया
► (d) रूपया

19. मुद्रा को विनियम का माध्यम कहा जाता है क्योंकि
(a) इसे किसी भी वस्तु या सेवा के लिए सरलता से बदला जा सकता है।
(b) इसमे दोहरे संयोग की आवश्यकता से छुटकारा मिलता है।
(c) यह विनिमय प्रक्रिया में मध्यस्थता का कार्य करती है।
(d) उपर्युक्त सभी
► (d) उपर्युक्त सभी

20. निम्नलिखित में करेंसी मुद्रा का रूप है?
(a) सबसे पुराना
(b) आधुनिक
(c) दोनों क और ख
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
► (b) आधुनिक
Previous Post Next Post