MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 7 लोकतंत्र के परिणाम

MCQ Questions for Class 10 Civics Chapter 7 लोकतंत्र के परिणाम with answers is available here that will help you in the latest exam pattern and learning diverse topics. Class 10 MCQ Questions will useful in checking the understanding of the chapter.

MCQ Questions for Class 10 Civics: Chapter 7 लोकतंत्र के परिणाम

1. लोकतंत्र में राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं पर अध्ययन से पता चलता है कि:
(a) लोकतंत्र और विकास साथ-साथ चलते हैं
(b) लोकतंत्रों में असमानताएँ मौजूद हैं
(c) तानाशाही में असमानताएं मौजूद नहीं हैं
(d) तानाशाही लोकतंत्र से बेहतर है
► (b) लोकतंत्रों में असमानताएँ मौजूद हैं

2. इनमें से किस देश में आधी आबादी गरीबी में रहती है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
► (c) बांग्लादेश

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) अधिकांश लोकतंत्रों में संविधान है, वे चुनाव करते हैं, दल होते हैं और वे नागरिकों को अधिकारों की गारंटी देते हैं
(b) लोकांतर अपनी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के मामले में एक दूसरे से बहुत अलग हैं
(c) जहां तक सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थितियों का संबंध है, सभी लोकतंत्र समान हैं
(d) (a) और (b) दोनों 
► (d) (a) और (b) दोनों 

4. कौन सा शासन व्यवस्था आमतौर पर सामाजिक प्रतिद्वंदिता को कम करने और सामाजिक तनाव की संभावना को कम करने के लिए एक प्रक्रिया विकसित करती है?
(a) लोकतांत्रिक शासन
(b) तानाशाही शासन
(c) गैर-लोकतांत्रिक शासन
(d) इनमें से कोई नहीं
► (a) लोकतांत्रिक शासन

5. लोकतंत्र में निर्णय लेने और क्रियान्वयन में देरी क्यों होती है?
(a) सरकार फैसले लेने से डरती है
(b) सरकार निर्णय लेने में हिचकिचाती है
(c) लोकतंत्र विचार-विमर्श और बातचीत के विचार पर आधारित है
(d) एक लोकतांत्रिक सरकार त्वरित निर्णय लेने में रूचि नहीं रखती है
► (c) लोकतंत्र विचार-विमर्श और बातचीत के विचार पर आधारित है

6. लोकतंत्र सरकार का बेहतर रूप है क्योंकि यह:
(a) नागरिकों के बीच समानता को बढ़ावा देता है
(b) व्यक्ति की गरिमा को बढ़ाता है
(c) संघर्षों को हल करने के लिए एक विधि प्रदान करता है
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

7. निम्नलिखित में से किसकी आर्थिक वृद्धि और विकास की दर अधिक है?
(a) लोकतंत्र
(b) तानाशाही
(c) सभी गैर-लोकतांत्रिक शासन
(d) राजशाही
► (b) तानाशाही

8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन लोकतंत्र में आर्थिक लाभ के वितरण के संबंध में सत्य है?
(a) अमीर और गरीब दोनों की आय बढ़ रही है
(b) अमीर और गरीब दोनों की आय घट रही है
(c) अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है और गरीबों की आय घट रही है
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है और गरीबों की आय घट रही है

9. इन मूल्यों में से किसका लोकतंत्र में नैतिक और कानूनी प्रतिबंध है?
(a) लिंग समानता
(b) जाति-आधारित समानता
(c) आर्थिक समानता
(d) (a) और (b) 
► (a) और (b) दोनों

10. निम्नलिखित देशों में से कौन सा सामाजिक विवधताओं में सामंजस्य का एक आदर्श उदाहरण है?
(a) श्रीलंका
(b) बेल्जियम
(c) सऊदी अरब
(d) पाकिस्तान
► (b) बेल्जियम

11. लोकतान्त्रिक सरकार किसी अन्य शासन व्यवस्था से बेहतर है चूँकि यह इनमें से किसको बढ़ावा देती है?
(a) आर्थिक वृद्धि
(b) व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता
(c) आर्थिक समानता
(d) इनमें से कोई नहीं
► (b) व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता

12. लोकतंत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? लोकतंत्र ने सफलतापूर्वक:
(a) लोगों के बीच संघर्ष को समाप्त किया है 
(b) लोगों में आर्थिक असमानताओं को समाप्त किया है 
(ग) हाशिए के वर्गों के साथ कैसे व्यवहार किया जाना है, इससे जुड़े मतभेदों को समाप्त किया है
(d) राजनीतिक असमानता के विचार को खारिज किया है 
► (d) राजनीतिक असमानता के विचार को खारिज किया है
Previous Post Next Post