MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 4 कृषि

Chapter 4 कृषि MCQ Questions for Class 10 Geography with answers is available on this page which will help in learning diverse topics and improve marks in the exams. Class 10 MCQ Questions will let you know the latest pattern of CBSE Board and prepare accordingly.

MCQ Questions for Class 10 Geography: Chapter 4 कृषि

1. निम्नलिखित में से क्या भारत के लोगों का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसाय है?
(a) भोजन इकट्ठा करना
(b) कृषि
(c) विनिर्माण
(d) सेवाएँ
► (b) कृषि

2. भूमि पर उच्च जनसंख्या दबाव वाले क्षेत्रों में इनमें से किस प्रकार की खेती की जाती है?
(a) प्रारंभिक जीविका निर्वाह कृषि
(b) गहन जीविका कृषि
(c) वाणिज्यिक खेती
(d) रोपण कृषि
► (b) गहन जीविका कृषि

3. इनमें से कौन खरीफ की फसल है?
(a) जौ
(b) मटर
(c) बाजरा
(d) सरसों
► (c) बाजरा

8. भारत सबसे बड़ा उत्पादक देश होने के साथ-साथ इनमें से किस फसल का उपभोक्ता भी है?
(a) चावल
(b) बाजरा
(c) दलहन
(d) तिलहन
► (c) दलहन

9. ज़ायद शस्य प्रारूप के दौरान इनमें से कौन सी फ़सल पैदा होती है?
(a) गन्ना
(b) खरबूजा
(c) मूँगफली
(d) मूँग
► (b) खरबूजा

10. इनमें से कौन खरीफ फसल है और देश में उत्पादित प्रमुख तिलहनों का लगभग आधा हिस्सा है?
(a) सरसों
(b) नारियल
(c) अरहर
(d) सोयाबीन
► (c) मूँगफली

11. चाय की खेती निम्न में से किस प्रकार की कृषि का एक उदाहरण है?
(a) बागवानी
(b) रोपण कृषि
(c) पेय पदार्थ की खेती
(d) गहन जीविका कृषि
► (b) रोपण कृषि

12. श्वेत क्रांति में निम्नलिखित में से किस उत्पाद के उत्पादन में सुधार शामिल है?
(a) कपास
(b) गेहूं
(c) मक्का
(d) दूध
► (d) दूध

13. निम्नलिखित में से कौन सा देश तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) चीन
(b) ब्राज़ील
(c) भारत
(d) यमन
► (c) भारत

14. निम्नलिखित में से कौन सी एक रेशदार फसल है?
(a) रबड़
(b) जूट
(c) टमाटर
(d) कॉफ़ी
► (b) जूट

15. कौन-सा देश विश्व में फल एवं सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कनाडा
(b) यू. एस. ए.
(c) पाकिस्तान
(d) भारत
► (d) भारत

16. रेशम उत्पादन के लिए रेशम के कीड़ो को पालना क्या कहलाता है?
(a) सेरी कल्चर
(b) हार्टीकल्चर
(c) फलोरीकल्चर
(d) एग्रीकल्चर
► (a) सेरी कल्चर

17. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में चावल को व्यावसायिक फसल माना जाता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) पंजाब
► (d) पंजाब

18. निम्नलिखित में से किस फसल को 'सुनहरा रेशा' कहा जाता है?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) मूँगफली
(d) जूट
► (d) जूट

19. निम्नलिखित में से कौन रोपण कृषि का उदाहरण है?
(a) जूट
(b) गेहूँ
(c) चाय
(d) तिलहन
► (c) चाय

20. निम्न में से किस पेय फसल में भारत विश्व का अग्रणी उत्पादक और निर्यातक है?
(a) कॉफी
(b) दालें
(c) चाय
(d) दही
► (c) चाय
Previous Post Next Post