MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 6 जनसंख्या

Here you will find Chapter 6 जनसंख्या Class 9 Geography MCQ Questions with answers that are very useful in understanding the important points of the chapter and recalling the concepts studied. MCQ Questions for Class will be helpful in understanding the latest exam pattern introduced by CBSE and prepare accordingly.

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 6 जनसंख्या

1. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य जनगणना शब्द को पारिभाषित करता है?
(a) एक निश्चित समयांतराल में जनसंख्या की आधिकारिक गणना।
(b) किसी एक समुदाय की जनसंख्या की गणना।
(c) जनसंख्या की धर्म आधारित गणना।
(d) कार्यकारी जनसंख्या की आधिकारिक गणना।
► (a) एक निश्चित समयांतराल में जनसंख्या की आधिकारिक गणना।

2. निम्न में से किस राज्य में भारत की सर्वाधिक जनसंख्या निवास करती है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
► (c) उत्तर प्रदेश

3. निम्न में से कौन हमारे देश की जनसंख्या से संबंधित जानकारी प्रदान करता है?
(a) साक्षात्कार
(b) जनगणना
(c) सर्वेक्षण
(d) अवलोकन
► (b) जनगणना

4. निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) राजस्थान
(b) त्रिपुरा
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) सिक्किम
► (d) सिक्किम

5. निम्न में से किस वर्ष भारत में पहली बार संपूर्ण जनगणना की गई?
(a) 1881
(b) 1872
(c) 1879
(d) 1870
► (b) 1872

6. भारत विश्व के कितने प्रतिशत भू-भाग पर फैला है?
(a) 2%
(b) 2.4%
(c) 2.5%
(d) 3%
► (c) 2.5%

7. भारत में, विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या रहती है ?
(a) 15%
(b) 16.2%
(c) 3.28%
(d) 17.5%
► (d) 17.5%

8. जनसंख्या में बच्चों का एक बड़ा हिस्सा इनमें से किसका परिणाम है?
(a) उच्च जन्म दर
(b) उच्च जीवन प्रत्याशा
(c) उच्च मृत्यु दर
(d) अधिक विवाहित जोड़े
► (a) उच्च जन्म दर

9. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य जनसंख्या घनत्व को सही रूप में पारिभाषित करता है?
(a) क्षेत्र के अनुसार जनसंख्या का वितरण।
(b) प्रति इकाई क्षेत्रफल में रहने वाले लोगों की संख्या।
(c) प्रति इकाई क्षेत्रफल में रहने वाले लोगों की संख्या।
(d) प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या।
► (b) प्रति इकाई क्षेत्रफल में रहने वाले लोगों की संख्या।

10. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्न में से कौन भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
► (c) मध्य प्रदेश

11. निम्न में से किस कारणवश भारत के उत्तरी मैदान में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) उपजाऊ मृदा तथा पर्याप्त वर्षा के साथ समतल मैदान
(b) कम उपजाऊ मृदा तथा अत्यधिक वर्षा
(c) कम वर्षा तथा अनुपजाऊ मृदा
(d) उच्च पर्वतीय क्षेत्र तथा अत्यधिक हिमपात
► (a) उपजाऊ मृदा तथा पर्याप्त वर्षा के साथ समतल मैदान

12. निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) बिहार
(c) दिल्ली
(d) पश्चिमी बंगाल
► (b) बिहार

12. जनसंख्या वृद्धि के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अन्य तीन वक्तव्य से भिन्न है?
(a) देश के निवासियों की संख्या में सापेक्ष वृद्धि
(b) इसका अध्ययन प्रति वर्ष प्रतिशत में किया जाता है।
(c) इसे किसी क्षेत्र विशेष के कुल जन्म दर के रूप में भी व्यक्त किया जाता है।
(d) किसी विशेष समय अंतराल में, किसी देश के निवासियों की संख्या में परिवर्तन।
► (c) इसे किसी क्षेत्र विशेष के कुल जन्म दर के रूप में भी व्यक्त किया जाता है।

13. निम्न में से कौन-सा घटक जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) प्रवास
(c) जन्म-दर
(d) मृत्यु-दर
► (c) जन्म-दर

14. जनसंख्या वृद्धि/परिवर्तन की प्रक्रिया के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अन्य तीनों से भिन्न है?
(a) जन्म दर
(b) वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर
(c) मृत्यु दर
(d) प्रवास
► (b) वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर

15. निम्न में से कौन जनसंख्या संघटन तथा वितरण के परिवर्तन में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है?
(a) जन्म-दर
(b) प्रवास
(c) मृत्यु-दर
(d) आयु संरचना
► (b) प्रवास

16. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य प्रवास के संदर्भ में सत्य है?
(a) एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में जीवित बच्चों का जन्म।
(b) एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में मरने वालों की संख्या।
(c) एक देश में रहने वाले व्यक्तियों की सापेक्ष संख्या।
(d) लोगों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाना।
► (d) लोगों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाना।

17. निम्न में से कौन-सा घटक जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी है?
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) प्रवास
(c) जन्म-दर
(d) मृत्यु-दर
► (c) जन्म-दर

18. जनसंख्या के वर्गों के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अन्य तीन वक्तव्यों से भिन्न है?
(a) बच्चे (15 वर्ष से कम)
(b) विद्यार्थी (15 से 25 साल)
(c) वयस्क (कार्यशील) वर्ग (15 से 59 साल)
(d) वृद्ध (59 वर्ष से अधिक)
► (b) विद्यार्थी (15 से 25 साल)

19. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार निम्न में से किस व्यक्ति को साक्षर माना जाता है?
(a) कोई व्यक्ति जो पढ़-लिख सके।
(b) कोई व्यक्ति जो किसी भी भाषा के पेपर पढ़ सके।
(c) एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या उससे अधिक है जो किसी भी भाषा को समझकर लिख या पढ़ सकता है।
(d) एक व्यक्ति जो किसी भाषा को समझ सकता है।
► (c) एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या उससे अधिक है जो किसी भी भाषा को समझकर लिख या पढ़ सकता है।

20. लिंग अनुपात के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा तथ्य सत्य है?
(a) पुरुषों तथा महिलाओं की जनसंख्या में गति।
(b) प्रति 1000 व्यक्तियों पर जीवित रहने वालों की संख्या
(c) प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
(d) प्रति 1000 व्यक्तियों पर मरने वालों की संख्या
► (c) प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
Previous Post Next Post