MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 7 इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी

Here you will find Chapter 7 इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी Class 9 History MCQ Questions with answers which is very much helpful in understanding latest pattern of the exams released by CBSE and scoring good marks in the exams. MCQ Questions for Class 9 will be useful in understanding topics in less time.

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 7 इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी

1. विश्व का प्रथम क्रिकेट क्लब निम्न में से किस स्थान पर बना?
(a) पर्थ
(b) एडीलेड
(c) हैम्बल्डन
(d) पोलैंड
► (c) हैम्बल्डन

2. क्रिकेट गेंद बनाने वाली सामग्री के संदर्भ में, निम्न में से कौन अन्य तीन वस्तुओं से भिन्न है ?
(a) रबड़
(b) काग (कार्क)
(c) सुतली (टवाईन)
(d) चमड़ा
► (a) रबड़

3. निम्न में से किस क्रिकेट क्लब की स्थापना सन् 1787 में की गई ?
(a) मेरिलिबॉन क्रिकेट क्लब
(b) भारतीय क्रिकेट क्लब
(c) हैम्बल्डन क्रिकेट क्लब
(d) स्टॉकहोम क्रिकेट क्लब
► (a) मेरिलिबॉन क्रिकेट क्लब

4. पहला लेग बिफोर विकेट (पगबाधा) नियम निम्न में से किस वर्ष प्रकाशित हुआ?
(a) 1780
(b) 1784
(c) 1775
(d) 1774
► (c) 1775

5. प्राचीन समय में, क्रिकेट मूलतः निम्न में से किस स्थान पर खेला जाता था?
(a) स्टेडियम में
(b) खेल के मैदान में
(c) खेतों में
(d) बाड़-रहित सार्वजनिक स्थानों पर
► (d) बाड़-रहित सार्वजनिक स्थानों पर

6. मजे के लिए क्रिकेट खेलने वाले अमीर लोग निम्न में से किस नाम से जाने जाते थे?
(a) शौकिया
(b) चंदे
(c) पेशेवर
(d) क्रिकेट के खिलाड़ी
► (a) शौकिया

7. निम्न में से किस वर्ष क्रिकेट पैड का प्रचलन आरम्भ हुआ था?
(a) 1849
(b) 1848
(c) 1847
(d) 1846
► (b) 1848

8. एल्युमीनियम के बल्ले से खेलने की कोशिश करने पर निम्न में से किस क्रिकेटर को अंपायरो ने अवैध करार दिया था?
(a) कपिल देव
(b) अनिल कुम्बले
(c) डेनिस लिली
(d) शेन वार्न
► (c) डेनिस लिली

9. पेशेवर खिलाड़ियों को दिया जाने वाला मेहनताना निम्न में से किस रूप में इकट्ठा किया जाता था?
(a) शौकिया
(b) चंदे
(c) जेंटलमेन
(d) पेशेवर
► (b) चंदे

10. इंग्लैंड में क्रिकेट के आयोजन पर निम्न में से किस समाज की छाप साफ दिखाई देती थी?
(a) यूरोपीय समाज
(b) अफ्रीकी समाज
(c) आस्ट्रेलियाई समाज
(d) अंग्रेजी समाज
► (d) अंग्रेजी समाज

11. निम्न में से किस स्थान पर प्रथम गैर-गोरा क्रिकेट क्लब स्थापित किया गया था?
(a) अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) वेस्ट इंडीज
(d) मध्य अमेरिका
► (c) वेस्ट इंडीज

12. निम्न में से किस वर्ष कलकत्ता क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई?
(a) 1792
(b) 1790
(c) 1901
(d) 1910
► (a) 1792

13. निम्न में से कौन प्रथम भारतीय क्लब था?
(a) मुम्बई क्लब
(b) कलकत्ता क्लब
(c) मद्रास क्लब
(d) बम्बई क्लब
► (b) कलकत्ता क्लब

14. निम्न में से किस स्थान पर ओरिएंटल क्रिकेट क्लब की स्थापना की गई थी?
(a) बम्बई
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) रायपुर
► (a) बम्बई

15. निम्न में से किस भारतीय समुदाय ने सर्वप्रथम क्रिकेट खेलना आरम्भ किया था?
(a) ईसाई
(b) हिन्दू
(c) ज़रतुश्तियों (पारसी)
(d) सिख
► (c) ज़रतुश्तियों (पारसी)

16. निम्न में से कौन-सा भारत का प्रथम क्रिकेट क्लब है?
(a) कलकत्ता क्रिकेट क्लब
(b) मुम्बई क्रिकेट क्लब
(c) दिल्ली क्रिकेट क्लब
(d) ओरिएंटल क्रिकेट क्लब
► (d) ओरिएंटल क्रिकेट क्लब

17. निम्न में से किस वर्ष भारत ने विश्व टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया था?
(a) 1930
(b) 1929
(c) 1932
(d) 1928
► (c) 1932

18. इम्पेरियल (Imperial) क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
(a) इंडियन क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स
(b) ओरिएंटल क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स
(c) इंटरनैशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स
(d) इन्डो-यूरोपियन क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स
► (c) इंटरनैशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेन्स

19. आधुनिक क्रिकेट में निम्न में से किसका वर्चस्व है ?
(a) टेस्ट और एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय
(b) अनेक टेस्ट
(c) चतुष्कोणीय
(d) पंचकोणीय
► (a) टेस्ट और एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय

20. वि-औपनिवेशीकरण के कारण ब्रिटिश साम्राज्य पर निम्न में से क्या प्रभाव पड़ा?
(a) भारतीयों को क्रिकेट खेलने का मौका मिल गया।
(b) व्यापार, वाणिज्य, सैन्य क्षेत्र, खेल क्षेत्र आदि पर ब्रिटिश प्रभाव कम हो गया।
(c) गोरों ने भारत छोड़ दिया।
(d) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की शुरूआत हुई।
► (b) व्यापार, वाणिज्य, सैन्य क्षेत्र, खेल क्षेत्र आदि पर ब्रिटिश प्रभाव कम हो गया।
Previous Post Next Post