MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 2 भारत का भौतिक स्वरूप

Here you will find Chapter 2 भारत का भौतिक स्वरूप Class 9 Geography MCQ Questions with answers through which one can understand the latest pattern of exam and help in preparing for the exams in a better way. MCQ Questions for Class 9 will help you in knowing the important topics of the chapter.

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 1 भारत का भौतिक स्वरूप

1. धरातल के वर्तमान स्वरूप की संरचना तथा परिवर्तन के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया अन्य तीन प्रक्रियाओं से भिन्न है?
(a) भूकम्पीय प्रक्रियाएँ
(b) अपक्षय
(c) अपरदन
(d) निक्षेपण
► (a) भूकम्पीय प्रक्रियाएँ

2. मृदा के निर्माण तथा रंग के लिए निम्न में से कौन से तत्व उत्तरदायी है?
(a) सिंचाई की सुविधाएँ
(b) वनस्पति का जलमग्न होना
(c) चट्टानों के विभिन्न प्रकार
(d) उर्वरकों का उपयोग
► (c) चट्टानों के विभिन्न प्रकार

3. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य प्लेट टैक्टोनिक के विषय में सत्य है?
(a) भूपर्पटी विभिन्न कठोर तथा कोमल चट्टानों से बनी है।
(b) पृथ्वी की भूपर्पटी सात मुख्य तथा अनेक गौण चट्टानों से बनी है।
(c) पृथ्वी की भूपर्पटी पर अनेक भू-स्थल विद्यमान हैं।
(d) पृथ्वी की भूपर्पटी अपक्षय की प्रक्रियाओं के फलस्वरूप बदलती रहती है।
► (b) पृथ्वी की भूपर्पटी सात मुख्य तथा अनेक गौण चट्टानों से बनी है।

6. निम्न में से किस चट्टान का प्रयोग ताजमहल के निर्माण में किया गया है ?
(a) ग्रेनाइट
(b) मार्बल
(c) अवसादी
(d) आग्नेय
► (b) मार्बल

7. निम्न में से किसका प्रयोग टैल्कम पाऊडर बनाने में किया जाता है?
(a) मार्बल
(b) ग्रेनाइट
(c) आग्नेय चट्टानें
(d) सोप स्टोन
► (d) सोप स्टोन

8. जब प्लेटें एक-दूसरे के समानान्तर चलती है तो निम्न में से किस प्लेट सीमा का निर्माण होता है?
(a) अपसारी प्लेट
(b) ट्रांसफार्म प्लेट
(c) समानांतर प्लेट
(d) अभिसारी प्लेट
► (b) ट्रांसफार्म प्लेट

9. निम्न में से कौन-सा देश गोंडवाना भू-भाग स्थल का एक भाग है ?
(a) पाकिस्तान
(b) रूस
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) कनाडा
► (c) दक्षिणी अफ्रीका

10. निम्न में से कौन भारत का प्राचीनतम भू-स्थल है ?
(a) हिमालय पर्वत
(b) अरावली
(c) प्रायद्वीपीय पठार
(d) तटीय क्षेत्र
► (c) प्रायद्वीपीय पठार

12. निम्न में से कौन विश्व के सर्वाधिक ज्वालामुखी तथा भूकम्प प्रभावित क्षेत्र है?
(a) प्लेटों के किनारे
(b) धरातल के नीचे
(c) प्लेटों के आन्तरिक भाग
(d) समुद्री तल
► (a) प्लेटों के किनारे

13. भारत का प्रायद्वीपीय पठार निम्न में से किस भूखण्ड का भाग है?
(a) अंगारालैंड
(b) पैन्थालासा
(c) यूरेशियाई भू-स्थल
(d) गोंडवाना भू-स्थल
► (d) गोंडवाना भू-स्थल

14. पश्चिमी एशिया की पर्वत श्रृंखला तथा हिमालय पर्वत का निर्माण निम्न में से किस कारणवश हुआ?
(a) टेथिस सागर में अवसाद के जमाव के कारण।
(b) अरब सागर में अवसाद के जमाव के कारण।
(c) पैन्थालासा सागर में अवसाद के जमाव कारण।
(d) लाल सागर में अवसाद के जमाव के कारण।
► (a) टेथिस सागर में अवसाद के जमाव के कारण।

15. भारत को निम्न में से कितने भौगोलिक भागों में बांटा गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
► (d) 6

16. गोंडवानालैंड तथा अंगारालैंड निम्न में से किस महाद्वीप का भाग है?
(a) यूरेशिया
(b) उत्तर अमेरिका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) पेन्जिया
► (d) पेन्जिया

17. हिमालय पर्वत के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा एक तथ्य अन्य तीनों से भिन्न है?
(a) हिमाद्रि
(b) हिमाचल/लघु हिमालय
(c) शिवालिक
(d) छोटानागपुर का पठार
► (d) छोटानागपुर का पठार

18. निम्न में से कौन भारत के नवीनतम भू-स्थल है?
(a) प्रायद्वीपीय तथा मालवा का पठार
(b) हिमालय तथा उत्तरी मैदान
(c) थार का मरूस्थल
(d) पश्चिमी घाट तथा तटीय मैदान
► (b) हिमालय तथा उत्तरी मैदान

19. हिमाचल हिमालय निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) अत्यधिक वर्षा
(b) पर्वतीय स्थल
(c) बड़े मैदान
(d) हिमपात
► (b) पर्वतीय स्थल

20. पूर्वांचल पहाड़ियों के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा तथ्य अन्य तीनों से भिन है?
(a) पटकाई पहाड़ियाँ
(b) महादेव पहाड़ियाँ
(c) मिजो और मणिपुर पहाड़ियाँ
(d) नागा पहाड़ियाँ
► (b) महादेव पहाड़ियाँ
Previous Post Next Post