CBSE Class 10 Hindi B Syllabus 2020-21| Check Latest Exam Pattern

CBSE has released the syllabus of 2020-21 and reduced it due to coronavirus pandemic. Also, CBSE has changed the exam pattern of Hindi Course B. It will include various MCQ types questions other than descriptive questions so a student must prepare for it. Here, you will find Class 10 syllabus for the new academic session 2020-21. The Board examination will be of 80 marks, with a duration of three hours.

CBSE Class 10 Hindi B Syllabus 2020-21

प्रश्न पत्र को दो खंडों में बाँटा गया है-
(क) खंड 'अ' - वस्तुपरक प्रश्न
(ख) खंड 'ब' - वर्णनात्मक प्रश्न

खंड 'अ' - वस्तुपरक प्रश्न

1. अपठित गद्यांश - (200 से 250 शब्दों के) - 10 अंक
• चार अपठित गद्यांशों में से कोई दो गद्यांश करने होंगे| (200-250 शब्दों के) 2 गद्यांश (1×5 अंक)

2. व्याकरण -
1. पद बंध (5 में से किन्हीं 4 के उत्तर) (1 अंक × 4 प्रश्न)
2. रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण (5 में से किन्हीं 4 के उत्तर) (1 अंक × 4 प्रश्न)
3. समास (5 में से किन्हीं 4 के उत्तर) (1 अंक × 4 प्रश्न)
4. मुहावरे (केवल 4 प्रश्न, सभी अनिवार्य) 1 अंक × 4 प्रश्न)

(ग) खंड 'ग' - पाठ्यपुस्तक से प्रश्न - 28 अंक
काव्य खंड
• पठित पद्यांश पर चार बहुविकल्पी प्रश्न। (1 अंक × 4 प्रश्न)
गद्य खंड
• दो पठित गद्यांशों पर पाँच-पाँच बहुविकल्पी प्रश्न 2 गद्यांश (1 अंक × 5 प्रश्न)

खंड 'ब' - वर्णनात्मक प्रश्न

पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग-2

• स्पर्श से निर्धारित पाठों के आधार पर विषय-वस्तु का ज्ञान, बोध, अभिव्यक्ति आदि पर 25 -30 शब्दों वाले तीन में दो प्रश्न पूछे जाएंगे। (2 अंक × 2 प्रश्न)
• स्पर्श से निर्धारित पाठों के आधार पर विद्यार्थियों की उच्च चिंतन क्षमताओं एवं अभिव्यक्ति का आकलन करने हेतु 60-70 शब्दों वाला (4 अंक × 1 प्रश्न)

पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन भाग-2

• पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन के निर्धारित पाठों से तीन में से दो प्रश्न पूछे जाएगें जिनका उत्तर 40-50
शब्दों में देना होगा (3 अंक × 2 प्रश्न) |

लेखन

• संकेत बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुड़े हुए किन्हीं तीन विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद। (6 अंक ×1 प्रश्न) (विकल्प सहित)

• औपचारिक विषय से संबधित पत्र। (5 अंक × 1 प्रश्न) (विकल्प सहित)

• व्यावहारिक जीवन से संबंधित विषयों पर आधारित 30-40 शब्दों में सूचना लेखन (5 अंक × 1 प्रश्न) (विकल्प सहित)

• विषय से संबंधित 25-50 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन। (5 अंक × 1 प्रश्न) (विकल्प सहित)

• लघु कथा लेखन – दिए गए प्रस्थान बिंदु के आधार पर 100-120 शब्दों में लघु कथा लेखन (5 अंक × 1 प्रश्न) (विकल्प सहित)

निम्नलिखित पाठ दिए गए हैं-

व्याकरण खंड

1. अलंकार

पद्य खंड

1. बिहारी-दोहे
2. महादेवी वर्मा-मधुर-मधुर मेरे दीपक जल
3. वीरेन डंगवाल-तोप
4. रवींद्रनाथ ठाकुर-आत्मत्राण

गद्य खंड

5. सीताराम सेकसरिया-डायरी का एक पन्ना
6. प्रहलाद अग्रवाल-तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र
7. अंतोन चेखव-गिरगिट
8. रवींद्र केलेकर-पतझड़ में टूटी पत्तियाँ : (गिन्नी का सोना)

Previous Post Next Post