Latest HBSE Board Class 9th Syllabus for Hindi 2018-19

HBSE Board has released the Class 9th syllabus of Hindi 2018-19. This session Haryana State Board will follow NCERT Textbooks. The question paper consists of 80 marks while CCE  (Continuous and comprehensive evaluation) covers 20 marks.

HBSE Board ने Class 9 हिंदी 2018-19 के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है| इस साल से NCERT टेक्स्टबुक को पढ़ाया जाएगा| इसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा एवं 20 अंक सतत तथा व्यापक मूल्यांकन का होगा।

The Question paper will consist of 24 questions. All questions would be compulsory. There will be Internal Choice in long answer questions i.e., essay type. The question paper contains five easy type questions, three short answer type questions, four very short answer type question, twelve objective questions.

प्रश्नपत्र में 23 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। लंबे उत्तर में आंतरिक विकल्प होगा। प्रश्नपत्र में पाँच आसान प्रकार के प्रश्न, तीन संक्षिप्त उत्तर प्रकार के प्रश्न, चार अत्यंत संक्षिप्त प्रकार का प्रश्न, बारह वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगें।

S. No.
Units/Sub Units
Marks
1. व्याकरण (वर्ण, वाक्य, वर्तनी, र् के विभिन्न रूप, बिन्दु, अर्धचन्द्राकार, नुकता, विकारी-अविकारी - शब्द, समास, उपसर्ग-प्रत्यय, भाषा व हिन्दी का मानक रूप, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थी शब्द,
मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग, तत्सम् तद्भव शब्द)
10
2. निबन्ध, पत्र लेखन, अलंकार 15
3. क्षितिज ( काव्य-खण्ड)
• काव्यांश के प्रश्न-उत्तर, काव्य-सौन्दर्य, अभ्यास के प्रश्न-उत्तर, प्रश्न-उत्तर
20
4. क्षितिज (गद्य–खण्ड)
• गद्यांश के प्रश्न-उत्तर, काव्य-सौन्दर्य, अभ्यास के प्रश्न-उत्तर, लेखक परिचय, प्रश्न-उत्तर
20
5. कृतिका भाग-1 5 पाठ आधारित अभ्यास के प्रश्न-उत्तर 15

Total
80

क्षितिज - I

• दो बैलों की कथा
• ल्हासा की ओर
• उपभोक्तावाद की संस्कृति
• साँवले सपनों की याद
• नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
• प्रेमचंद के फटे जूते
• मेरे बचपन के दिन
• एक कुत्ता और एक मैना
• साखियाँ एवं सबद
• वाख
• सवैये
• कैदी और कोकिला
• ग्राम श्री
• चंद्र गहना से लौटती बेर
• मेघ आए
• यमराज की दिशा
• बच्चे काम पर जा रहे हैं

कृतिका - I 

• इस जल प्रलय में
• मेरे संग की औरतें
• रीढ़ की हड्डी
• माटी वाली
• किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया


Previous Post Next Post