Latest CBSE Syllabus for Class 9 of Hindi Course B 2018-19

CBSE has released the syllabus for Class 9 Hindi Course B. There is no major change has been made in the syllabus and the pattern and it is same as the previous year. In Board examination, the entire syllabus will come. The Board examination will be of 80 marks, with a duration of three hours.

प्रश्न पत्र को चार खंडों में बाँटा गया है
(क) खंड 'क' - पठन कौशल - 15 अंक
(ख) खंड 'ख' - व्याकरण - 15 अंक
(ग) खंड 'ग' - पाठ्यपुस्तक से प्रश्न - 25 अंक
(घ) खंड 'घ' - लेखन - 25 अंक

खंड 'क' - पठन कौशल - 15 अंक

1. अपठित गद्यांश - (200 से 250 शब्दों के) - 9 अंक
2. अपठित काव्यांश - (100 से 150 शब्दों के) - 6 अंक

खंड 'ख' - व्याकरण - 15 अंक

1. वर्ण विच्छेद - 2 अंक
2. अनुस्वार (1 अंक), अनुनासिक (1 अंक) - 2 अंक
3. नुक्ता - 4 अंक
4. उपसर्ग-प्रत्यय - 3 अंक
5. संधि - 4 अंक
6. विराम-चिह्न - 3 अंक

खंड 'ग' - पाठ्यपुस्तक से प्रश्न - 25 अंक

(अ) गद्य खंड
1. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के गद्य पाठों के आधार पर लघु प्रश्न - 5 अंक
2. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के गद्य पाठों के आधार पर एक निबंधात्मक प्रश्न - 5 अंक

(ब) काव्य खंड
1. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के काव्य पाठों के आधार पर लघु प्रश्न - 5 अंक
2. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के कविताओं आधार पर एक निबंधात्मक प्रश्न - 5 अंक

(स) पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन भाग - 1
1. संचयन पाठों से एक मूल्यपरक प्रश्न - 5 अंक

खंड 'घ' - लेखन - 25 अंक

1. संकेत बिंदुओं पर आधारित विषयों पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद - 5 अंक
2. एक औपचारिक विषय पर पत्र - 5 अंक
3. 20-30 शब्दों में चित्र वर्णन - 5 अंक
4. 50 शब्दों में संवाद लेखन - 5 अंक
5. 25-50 शब्दों में विज्ञापन लेखन - 5 अंक

निर्धारित पुस्तकें:

• स्पर्श भाग - 1
• संचयन भाग - 1

Syllabus for Class 9 Hindi Course B 2018-19
Previous Post Next Post